Orthopaedics
Department Overview
जैसे कोई मकान अपनी ईंट के बल पर खड़ा होता है वैसे ही हमारे शरीर रुपी मकान अपनी हड्डियों से खड़ा हुवा है, हड्डियों के टूटने या खिसकने से पूरे शरीर पर इसका असर पड़ता है। मार्क अस्पताल का हड्डी विभाग आपको हड्डी से सम्बंधित सभी तरह के रोग से निश्चिन्त करता है क्योंकि इस विभाग में प्रशिक्षित डॉक्टर की टीम है। अनुभवी डाक्टरों की ये टीम सभी तरह का गढ़िया, जन्म जात टेढ़े मेढ़े हाँथ पाँव, क्रिटिकल ट्रॉमा गंभीर फ्रैक्चर के साथ, सभी तरह की हाँथ पाँव की स्पोर्ट्स इंजरी, आर्थोस्कोपी सर्जरी के साथ सभी तरह के ज्वाईंट रिप्लेशमेंट सर्जरी में चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है